आगरा। हरीपर्वत पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य पकड़ा है। आरोपी के पास से करीब आठ लाख रुपये की शराब पकड़ी गई है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया हरीपर्वत पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि हरियाणा पंजाब मार्का की शराब को तस्करी के माध्यम से आगरा होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना पर हरीपर्वत पुलिस और सर्विलांस सिटी जोन की टीम ने आईएसबीटी पर एक कार सुनसान क्षेत्र में देखी। पुलिस ने कार की घेराबंदी कर कार में बैठे विजय को गिरफ्तार कर लिया और जब पुलिस द्वारा कार की चेकिंग की गई तो उसमें रखी शराब को देखकर पुलिस अधिकारी दंग रह गए। कार में कई पेटी शराब की मौजूद थी। डीसीपी ने इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह की पीठ थपथपाई है।