आगरा। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर शनिवार सुबह राजस्थान की तरफ से अनार लादकर आ रहा एक ट्रक, टाटा 407 से टकरा गया। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। वहीं टाटा 407 हाईवे से सर्विस रोड पर पहुंच गई और पास में पीके गुप्ता हॉस्पिटल की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। तेज आवाज के बाद आसपास के लोग बाहर निकल आए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
सुबह 4:00 बजे राजस्थान की तरफ से एक ट्रक अनार लादकर इलाहाबाद जा रहा था। इसी दौरान आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर कृष्णा हॉस्पिटल के सामने अनियंत्रित हो गया। ट्रक अनियंत्रित होकर बगल में चल रही टाटा 407 से टकरा गया और पलट गया। वहीं टाटा 407 रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड के किनारे एक हॉस्पिटल में घुस गई। टाटा 407 ट्रक से टकराने की वजह से हॉस्पिटल की मुख्य दीवार से टकरा गई।इस बजह से हॉस्पिटल का काफी नुकसान हुआ है।