आगरा। सैंया में खनन माफिया के फिर से हौसले बुलंद हो गए हैं। चेकिंग कर रहे एक दरोगा पर बालू का अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक ने रोकने पर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। दरोगा ने गड्ढे में कूदकर अपनी जान बचाई। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
उपनिरीक्षक संजीव कुमार हाईवे स्थित जाजऊ कट पर चेकिंग कर रहे थे। तभी धौलपुर की ओर से अवैध बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर उनकी और साथी पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी। दरोगा ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने दरोगा पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। दरोगा समेत सभी पुलिसकर्मियों ने गड्ढों में कूदकर जान बचाई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर खड़ी सरसों की फसल में होकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।