आगरा। बुधवार को ताजनगरी में आए राज्य मंत्री असीम अरुण ने स्टूडेंट बनकर क्लास अटैंड की, उन्होंने टीचर से ROM JET का फुल फॉर्म पूछा।
करीब 12 बजे समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण समाज कल्याण विभाग की चल रही आईएएस और पीसीएस की कोचिंग में पहुंचे। डायरेक्टर सतीश कुमार को कोचिंग सेंटर में सुधार के लिए निर्देश दिए। इसके बाद वह क्लास रूम में गए। वहां पर क्लास चल रही थी। मंत्री छात्रों के बीच जाकर बैठ गए। उस समय टीचर छात्रों को जेट इंजन के बारे में बता रहे थे। इसी बीच मंत्री ने हाथ उठाकर टीचर को बीच में रोक दिया। उन्होंने टीचर से ROM JET का फुल फॉर्म पूछा। टीचर ने कहा कि इसका कोई फुल फॉर्म नहीं है। इसके बाद टीचर ने उन्हें डिटेल में ROM JET के बारे में बताया। करीब 15 मिनट तक मंत्री ने क्लास अटैंड की। असीम अरुण ने छात्रों और टीचर से पूछा कि डिजीटल बोर्ड से पढ़ने और पढ़ाने में कोई दिक्कत तो नहीं होती। इस पर टीचर ने कहा कि डिजीटल बोर्ड पर बहुत-सी PPT दिखाने पड़ते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल होता है।