आगरा। एक व्यापारी 13 दिन से लापता चल रहा था। पुलिस और परिवारीजन उन्हें खोजने में जुटे हुए थे। किसी को इस बात की भनक नहीं लगी कि वह बराबर वाले ही मकान में फंदे पर लटके हुए हैं। आज बदबू ज्यादा आने पर जब लोग तीसरी मंजिल पर गए तो देखा कि उनका शव फंदे पर लटका हुआ था।
दीपक सिंघल राजा मंडी रेलवे स्टेशन के पास रहते हैं। इनका 3 मंजिल का मकान है। राजामंडी में ही उनकी कपड़े की दुकान है। 11 फरवरी से वह गायब चल रहे थे। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इनके घर के बराबर में तीन मंजिला मकान है। पहली मंजिल पर दुकानें हैं। दूसरी और तीसरी मंजिल खाली पड़ी हुई है। आज तीसरी मंजिल पर से काफी तेज बदबू आ रही थी, जब नीचे से दुकानदार ऊपर देखने के लिए गए तो उन्होंने एक शव छत के कुंदे पर लटका हुआ देखा। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर लोहामंडी देवेंद्र शंकर पांडे मौके पर पहुंच गए। मृतक की शिनाख्त दीपक सिंघल के रूप में हुई। दीपक की मौत की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दीपक के ऊपर बाजार का काफी कर्जा था। इससे वह तनाव में चल रहे थे। कुछ दिनों पहले उनका कुछ व्यापारियों से झगड़ा भी हुआ था। दीपक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।