नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों की व्यस्तता को देखते हुए उत्तर प्रदेश की 36 विधान परिषद सीटों पर होने वाले चुनावों की तारीख बदल दी गई है। अब चुनाव 9 अप्रैल को होंगे और मतगणना 12 अप्रैल को होगी। पहले चुनाव आयोग ने 3 मार्च और 7 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की गई थी।
चुनाव आयोग द्वारा आज जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 15 मार्च से होगा नामांकन, 9 अप्रैल को होगा मतदान तथा 12 अप्रैल को आयेंगे परिणाम।