आगरा। क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग, सर्विलांस और अछनेरा थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है तीनों ने मिलकर एक ऐसे शातिर को दबोचा है जो मोबाइल टावर का सामान चोरी करता था। इसके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल टावर के पार्ट्स भी बरामद हुए हैं।
एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि सर्विलांस टीम, सीआईडब्ल्यू टीम, स्वाट टीम और अछनेरा थाना पुलिस रायभा पुल के नीचे बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक कार आगरा की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार चालकसकपका गया और गाड़ी को पीछे मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। टीमों ने उसे दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 15 मोबाइल टावर के पार्ट्स बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम दिनेश बाबू बताया। पूछताछ में उसने बताया कि मैं कबाड़े का काम करता हूं। मेरे पास इन सब सामान के बिल नहीं है। मैं कल दिल्ली से अपने साले से आल्टो कार शादी में जाने के नाम पर लेकर इरफान के साथ आगरा आया था। यह सब सामान इरफान ने ही मुझे उपलब्ध कराया है। मेरी कबाड़े का गोदाम दिल्ली में है। मेरे कबाड़ के गोदाम पर ही इरफान आया था, उसने मुझे पहले भी मोबाइल टावर संबंधित सामान बेचा है। दिनेश बाबू को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर अछनेरा विपिन कुमार, सीआईडब्ल्यू प्रभारी प्रदीप कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, सर्विलांस प्रभारी सचिन धामा, एसआई सोनू शर्मा, हेड कांस्टेबल आदेश त्रिपाठी, अरुण कुमार आदि शामिल रहे।