आगरा। दयालबाग के लोगों को अभी तक गंगाजल नहीं मिला है, लेकिन उन्हें गंगाजल का बिल जरूर मिल गया है। यह देख वे आक्रोशित हो गए और नगर निगम में पहुंच गए।
दयालबाग के लोग सौरभ चौधरी के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे। नगर निगम हाय हाय के नारे लगाए। सौरभ चौधरी ने बताया की 34 कॉलोनियों के लोग गंगाजल की मांग पिछले चार साल से उठा रहे हैं। गंगाजल तो दिया नहीं लाखों के बिल भेज दिए। कुर्की की धमकी दी जा रही है। कई जगह तो कनेक्शन भी काट दिए हैं। सौरभ ने ऐलान किया है इस बार दयालबाग निवासी नगर निगम चुनाव में वोटों का बहिष्कार करके अपना विरोध दर्ज करेंगे।