आगरा। शाहगंज में एक मौलाना द्वारा कराई गई पंचायत में दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पांच जूते मारने की पंचायत में सजा सुनाई। इसके साथ ही युवती पक्ष को 15 हजार रुपये दिलवाकर मामला रफा-दफा करवा दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ है।
बताया जा रहा है कि 25 जुलाई को मुस्लिम युवती को एक सजातीय युवक भगाकर ले गया था। परिजनों ने शाहगंज थाना में शिकायत की। इसी दौरान मोहल्ले में दुकान करने वाले मौलवी बीच में आ गए। परिवार को इज्जत का हवाला देकर पुलिस शिकायत पर कार्रवाई रुकवा दी। इसके बाद खुद युवती को बरामद कर ले आए। युवती ने युवक पर बहला कर ले जाने और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म का आरोप लगाया। मौलवी ने पांच लोगों की पंचायत में युवती पक्ष द्वारा युवक को पांच जूते मारने की सजा सुनाई। सोमवार को पंचायत में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद युवती पक्ष ने पुलिस कार्रवाई का मन बनाया। चर्चाएं यह भी हैं कि थाना के एक दारोगा की जानकारी में मौलवी ने सब कुछ कराया था।