आगरा। मंगलवार को ईदगाह बस अड्डे पर बंदरों ने तीन यात्रियों को काट लिया। बंदरों के उत्पात को देख यात्रियों के बीच में भगदड़ मच गई।
ईदगाह बस अड्डे से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री सफर करने के लिए बसों में बैठने के लिए आते हैं। मंगलवार शाम चार बजे जगनेर रोड निवासी सुमन बघेल परिवार के साथ धौलपुर जा रहे थे। वह जैसे ही बस अड्डे पर पहुंचे बेटी सुकृति ने कहा कि पापा कोल्ड ड्रिंक ले आओ। सुमन बघेल बोले मेरे साथ दुकान पर चलो। वहीं पिला दूंगा। जैसे ही वह दुकान पर पहुंचे। तभी बंदरों के झुंड ने सुमन, सुकृति, बेटा यश को काट लिया। राहगीरों ने किसी तरीके से बंदरों को भगाया।