आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में बंदरों ने नामांकन विभाग में घुसकर कई किताबों में से नामांकन फॉर्म फाड़ दिए हैं। नामांकन फॉर्म में छात्रों का रिकॉर्ड अंकित था। इसके साथ ही छात्रों के द्वारा डिग्री को जो आवेदन किया जाता है। वह आवेदन फॉर्म यहां चेक होने के लिए आए हुए थे। यह भी फाड़ दिए गए हैं।
परीक्षा विभाग की दूसरी मंजिल पर नामांकन विभाग है। इसमें लाखों छात्रों का रिकॉर्ड रखा हुआ है। यहां पर बंदर कहीं से घुस गए। बंदरों ने अलमारी में रखी नामांकन की किताबें जिनमें छात्रों का रिकॉर्ड है उन्हें फाड़ना शुरू कर दिया। कई किताबों में से पेज निकाल निकाल कर फाड़ दिए। यही नहीं डिग्री के आवेदन फॉर्म भी उन्होंने फाड़ दिए। वह पूरे विभाग को अस्त व्यस्त करके चले गए हैं। बाबू द्वारा विभाग को व्यवस्थित किया जा रहा है, लेकिन वह इस बात को लेकर चिंतित हैं जो रिकॉर्ड फाड़ दिया है उसके बारे में वह कैसे पता करे।