आगरा। एक वृद्ध महिला को उनके बेटे द्वारा घर से बाहर निकाल दिया गया और उनके हिस्से पर कब्जा कर लिया गया। महिला रोते हुए पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची। पुलिस कमिश्नर ने लोहामंडी थाना पुलिस के साथ वृद्ध महिला को उनके घर पर भिजवाया और उन्हें कब्जा दिलवाया।
सोमवार को पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान लोहामंडी से एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला हाथ जोड़कर रोते हुए उनके सामने खड़ी हो गई। पुलिस कमिश्नर ने उनसे समस्या पूछी तो उन्होंने बताया कि मेरे दो बेटे हैं। दोनों बेटों के लिए जगह का बटवारा हो गया है। मैं भी अलग हिस्से में रहती हूं। किराएदार द्वारा जो पैसा दिया जाता है उससे अपना जीवन यापन कर रही हूं। मेरे बेटे ने मेरे मकान पर कब्जा कर लिया है। पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर लोहामंडी को अपने ऑफिस में बुलाकर वृद्ध महिला को साथ ले जाकर कब्जा दिलाने के लिए कहा। इंस्पेक्टर लोहामंडी फोर्स के साथ महिलाओं को उनके घर ले गए और उनके बेटों को समझाकर कब्जा दिलाया।