आगरा। आगरा कॉलेज में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियां “आशाएं-2023” में दूसरे दिन शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, तबला, सितार वादन, काव्य पाठ, क्ले मॉडलिंग, कोलाज व कार्टून प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डा. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.जीसी सक्सेना, आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय श्रीवास्तव, आगरा कॉलेज प्राचार्य डॉ., अनुराग शुक्ला ने किया। पूर्व कुलपति प्रो. जीसी सक्सेना ने कहा कि संगीत एक साधना है। इसमें पारंगत होने के लिए अनेकानेक अभ्यास की आवश्यकता होती है। सर्वाधिक कठिन नृत्य भगवान श्री कृष्ण ने किया था, जब उन्होंने यमुना नदी में कालिया नाग के ऊपर खड़े होकर नृत्य किया था। उन्होंने जीवन में अच्छे मित्र बनाने के तरीके भी बताए।
आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि आगरा कॉलेज में प्रति वर्ष विविध विधाओं की प्रतियोगिताएं वृहद स्तर पर आयोजित की जाती हैं। इस प्रकार की पाठ्य सहगमी गतिविधियों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास होता है। प्राचार्य डॉ., अनुराग शुक्ला, मीडिया प्रभारी डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. क्षमा चतुर्वेदी, डॉ. आंश्वना सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
आयोजित प्रतियोगिताओं में शास्त्रीय गायन में राग दरबारी, आकार में तानें, लड़ंत की तानें, सरगम की तान तिहाइयाँ, अहीर भैरव जैसे राग प्रस्तुत किये गए। तबला वादन प्रतियोगिता में तीन ताल में कायदे, टुकड़े, पल्ले बजाए, झपताल बजाए तथा अनेकों पल्टे बजाए। सितार वादन में प्रतियोगियों ने राग यमन, राग पूरिया, राग दरबारी में गतें प्रस्तुत कीं। भाषण प्रतियोगिता में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए शहरीकरण अत्यंत आवश्यक है किंतु अंधाधुंध विकास के नाम पर गांव की हरियाली को भी नष्ट नहीं कर सकते।
आज आयोजित प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार है-
शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता
प्रथम- अंशु थापा
द्वितीय- लवेश
तृतीय- गरिमा
शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता
प्रथम- उर्वशी शर्मा
द्वितीय- अंकिता शर्मा
तृतीय- शाइन
तबला वादन प्रतियोगिता
प्रथम- ललित किशोर
द्वितीय- पम्मी शर्मा
तृतीय- गौरव माहौर
सितार वादन प्रतियोगिता
प्रथम- हिमांशी
द्वितीय- गीता
तृतीय- कविता
काव्य पाठ प्रतियोगिता
विषय* प्रकृति, सौंदर्य
प्रथम- प्रतिज्ञा शर्मा
द्वितीय- पल्लवी शर्मा
तृतीय- मनेन्द्र कुमार
भाषण प्रतियोगिता
विषय* शहरीकरण के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलू
प्रथम- इला शर्मा
द्वितीय- मान्या दक्ष
तृतीय- परी शर्मा
निबंध प्रतियोगिता हिंदी
विषय* भारत की विदेश नीति में G 20 का महत्व
प्रथम- मोनिका गोस्वामी
द्वितीय- आकांक्षा गुप्ता
तृतीय- आसमा
निबंध प्रतियोगिता अंग्रेजी
प्रथम- ऐश्वर्या राजे चौहान
द्वितीय- तृप्ति रावत
तृतीय- मौसम कुमार
क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता
प्रथम- आरती
द्वितीय- ध्रुव
तृतीय- कृष्णा
कोलाज प्रतियोगिता
प्रथम- भारती
द्वितीय- अर्चना
तृतीय- ललित
कार्टून प्रतियोगिता
प्रथम- भारती
द्वितीय- अर्चना
तृतीय- इशिता शर्मा