आगरा। मंटोला थाना पुलिस ने बुधवार शाम को क्षेत्र में बीच सड़क पर वाहन खड़े करने वाले वाहनों को सीज करने के लिए अभियान चलाया। पुलिस के इस अभियान के बाद सड़कें बिल्कुल साफ हो गईं। जाम का नामोनिशान नहीं रहा।
रविवार को मंटोला में रंगोली गारमेंट्स के आगे बीच सड़क पर वाहन खड़े हुए थे। वाहन खड़े होने से जाम लग गया था। स्थिति यह हो गई कि राहगीर भी इन वाहनों के बीच में फंस गए। बच्चों की चीख-पुकार मच गई। डीएलए ने इस खबर को प्रमुखता से दिया था। डीएलए की खबर को थानाध्यक्ष राजवीर सिंह ने गंभीरता से लिया। बुधवार को उन्होंने सदर भट्टी से लेकर मदीना चौराहे तक बीच सड़क पर खड़े वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस ने करीब 20 वाहनों को सीज किया। बड़ी संख्या में वाहन सीज होता देख दुकानदार अपनी दुकानों के सामने से गाड़ियां हटवाने लगे, जिसके बाद जिस रोड पर पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं मिलती है। वह खाली नजर आने लगे।