आगरा। न्यू आगरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री के अंदर से कई अवैध असलहा भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही अवैध असलहा बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला सामान भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल को सूचना मिली थी कि यमुना किनारे कुछ लोग अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का संचालन कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ वहां दबिश दी। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को पकड़ लिया। इनके नाम सलीम निवासी ताजगंज, आकाश निवासी हरीपर्वत और अब्दुल सलाम निवासी शाहगंज हैं। पूछताछ में तीनों ने बताया कि चुनाव के समय असलहा की डिमांड बढ़ जाती है। इसलिए वह चुनाव से पहले भारी मात्रा में असलहा बनाना शुरू कर देते हैं। पुलिस ने इनकी फैक्ट्री से एक बंदूक, एक राइफल, चार तमंचे, 23 कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि जो सामान बरामद किया गया है उससे वह कम से कम 60 से 70 असलहा बन सकते थे। थाना पुलिस द्वारा की गई अच्छी कार्रवाई पर उन्हें 10 हजार का इनाम भी दिया जा रहा है।
ऑटो चेक करने के लिए पुलिस कमिश्नर को खुद सड़क पर उतरना पड़ा
आगरा। ऑटो की चेकिंग करने के लिए गुरुवार को पुलिस कमिश्नर को खुद सड़क पर उतरना पड़ा। पुलिस कमिश्नर को...