आगरा। आगरा जिले में कमिश्नरेट बनने के बाद कौन सा थाना किस एसीपी के अंडर में आएगा इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके साथ ही अपर पुलिस आयुक्त के कार्यालय में आज पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है।
जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक एसीपी कोतवाली के अंडर में कोतवाली, एमएम गेट, नाई की मंडी, एसीपी छत्ता के अंडर में छत्ता, मंटोला, एत्माद्दौला, एसीपी हरीपर्वत के अंडर में हरीपर्वत, कमला नगर, सिकंदरा, एसीपी लोहामंडी के अंडर में लोहामंडी, शाहगंज, जगदीशपुरा, एसीपी सदर के अंडर में सदर, रकाबगंज, ताजगंज, एसीपी ताज सुरक्षा के अंडर में न्यू आगरा, ताज सुरक्षा, महिला थाना, पर्यटन थाना आएंगे। इन सभी थानों को पुलिस उपायुक्त नगर देखेंगे
पूर्वी क्षेत्र की बात करें तो एसीपी फतेहाबाद के अंडर में फतेहाबाद, डौकी शमसाबाद, एसीपी बाह के अंडर में बाह, जेतपुर, चित्राहट, एसीपी पिनाहट के अंडर में पिनाहट, बसई अरेला, मनसुखपूरा, पिडोरा, एसीपी बासोनी जो कि नया सर्किल बना है उनके अंडर में वासोनी, खेड़ा राठौर ,निबोहरा थाने आएंगे। यह सभी थाने पुलिस उपायुक्त पूर्वी की मॉनिटरिंग में रहेंगे।
पश्चिम क्षेत्र में एसीपी एत्मादपुर के अंडर में एत्मादपुर, खंदौली, बरहन, एसीपी अछनेरा के अंडर में अछनेरा, मलपुरा, फतेहपुर सीकरी, एसीपी खैरागढ़ के अंडर में खेरागढ़, बसई जगनेर, जगनेर, एसीपी सैयां जो कि सर्किल बना है उसमें कागारोल, सैंया, इरादत नगर आएंगे। इन्हें पुलिस उपायुक्त पश्चिमी देखेंगे। इसके साथ ही एडीसीपी यातायात के अंडर में एसीपी ट्रैफिक, एसीपी लाइंस, एडीसीपी अपराध के अंडर में एसीपी अपराध, एसीपी महिला अपराध, एडीसीपी प्रोटोकॉल के अंडर में एसीपी सुरक्षा, एसीपी लेखा आएंगे। इसके साथ ही एसीपी कानून व्यवस्था और एसीपी अभिसूचना की भी पोस्ट जारी हुई है।
इधर आज कुछ तबादले भी हुए हैं। पुलिस अधीक्षक नगर के यहां इंस्पेक्टर मुनेश्वर सिंह को अपर पुलिस आयुक्त का गोपनीय सहायक, रमाशंकर सिंह को अपराध शाखा से रीडर अपर पुलिस आयुक्त, अजब सिंह को अपर पुलिस आयुक्त का पीआरओ, मुकेश शर्मा को अपर पुलिस आयुक्त कार्यालय, विनोद सिंह, प्रमोद कुमार, ललित कुमार, मोहन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विमलेश, पारसनाथ, कपिल कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात किया गया है।