आगरा। राजपुर चुंगी क्षेत्र में सड़क नहीं बनने से लोगों में आक्रोश है। रविवार को लोगों ने बैनर के साथ क्षेत्र में प्रदर्शन किया, उन्होंने कहा कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि कई बार अधिकारी आए और झूठे आश्वासन देकर चले गए। जनप्रतिनिधियों के पास में चक्कर लगाते लगाते जूते घिस गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
राजपुर चुंगी शमसाबाद रोड पर मारुति सिटी कॉलोनी है। यहां के लोगों ने रविवार को निकाय चुनाव बहिष्कार को लेकर धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र की सड़क पिछले पांच साल से नहीं बनी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे़ हो रहे हैं। पानी भरा रहता है। कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कॉलोनी की रोड नहीं बन सकी है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द सड़क नहीं बनी तो चार मई को होने वाले चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे।