आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र में एक दुकान पर दो लोग 400 वाली जींस को ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर चार हजार में बेच रहे थे। किसी ने इस बात की सूचना ब्रांडेड कंपनियों को दे दी। इसके बाद शिकायत पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दूसरा अभी फरार है।
शिवाजी मार्केट में कन्हैयालाल और शोभराज ने कपड़े की दुकान खोल रखी है। दुकान पर लीवाइस, कैनन आदि ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े वह बेचते थे। ग्राहक भी इस भरोसे ले जाते थे कि यह ब्रांडेड कंपनियों के ही हैं। एक कपड़ा व्यापारी ने इस बात की जानकारी कर ली की चाचा भतीजा ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। नकली जीन्स पर ब्रांडेड कंपनियों का टैग लगाकर खूब माल बटोर रहे हैं। व्यापारी ने ब्रांडेड कंपनियों को सूचना दे दी। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने थाना पुलिस से इस बात की शिकायत की। इंस्पेक्टर रकाबगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने मौके पर दबिश देकर भारी मात्रा में माल पकड़ा है। शोभराज, कन्हैया लाल का चाचा लगता है। दोनों लंबे समय से ब्रांडेड कंपनियों के टैग लगाकर कपड़े बेच रहे हैं। कन्हैया लाल की गिरफ्तारी हो गई है। दूसरे को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि यह दिल्ली से 400 से 500 रुपए में जींस लाते थे और ब्रांडेड कंपनियों के टैग कर उन्हें भारी कीमत पर बेचते थे।