आगरा। मंगलवार दोपहर बाह में भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बसों की आमने-सामने से भिड़त में एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। वहीं 24 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें सात लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आगरा से आने वाली एक बस बाह की ओर जा रही थी। वहीं दूसरी बस बाह से आगरा आ रही थी। इसी बीच धर्मपुरी गांव के पास दोनों बस आपस में आमने-सामने से टकरा गईं। इस भीषण सड़क हादसे में बसों के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसे पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया है। करीब सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बसों की रफ्तार तेज थी। जब दोनों बस आमने-सामने से टकराईं तो बसों के परखच्चे उड़ गए। बस में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला। लोग खून से लथपथ थे। कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।