आगरा। निकाय चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सिर्फ कमल ही खिलेगा। यह बात उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने एक स्कूल का उद्घाटन करने के दौरान कही।
उच्च शिक्षा मंत्री ट्रांस यमुना कॉलोनी में सेंट एल्विन कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन करने के लिए आए थे। स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाओं की मंत्री प्रशंसा करते हुए नजर आए। स्कूल चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने उन्हें बताया कि यह स्कूल आईसीएसई बोर्ड है। बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक भी बाहर से बुलाए गए हैं। यहां भारतीय भाषा और संस्कृति पर विशेष जोर दिया जाएगा। क्लासेस भी स्मार्ट हैं। शिक्षा, खेलकूद सहित हर क्षेत्र में स्कूल का माहौल बेहतर देख मंत्री ने चेयरमैन की पीठ थपथपाई।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच एयरपोर्ट बनाने का काम प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन की सरकार कर रही है। बिजली कृषि और तकनीकी से किसानों को जोड़ने का काम प्रदेश सरकार ने किया है। प्रदेश में चार विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस की रैंकिंग मिली। प्रदेश में खेलने के लिए ग्रामीण इलाकों में 82 स्टेडियमों का निर्माण भी सरकार लगातार करा रही है। शिक्षा को लेकर भी यूपी सरकार लगातार बड़े कदम उठाते हुए प्रदेश में विश्वविद्यालय के साथ निजी स्कूलों का एक पूरा जाल बिछाने का काम सरकार कर रही है। प्रदेश में नई स्टार्टअप नीति आईटी नीति डाटा सेंटरों को उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर लगाए जा रहे हैं। जिससे बेंगलुरु के बाद में उत्तर प्रदेश नए आईटी सेंटर का हब बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेशवासियों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ सीधे उन तक पहुंच रहा है। प्रदेश में पहले योजनाओं के नाम पर यूपी पिछड़ा माना जाता था और नीचे से गिना जाता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश की कई योजनाएं देश में प्रथम स्थान पर है। स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर चेयरमैन हरेंद्र सिंह, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अंजुला सिंह माहौर, एमएलसी विजय शिवहरे, डॉ. धर्मपाल सिंह, एडीए सदस्य नागेंद्र दुबे, ब्लाक प्रमुख आशीष शर्मा, भाजपा नेता अजय जयसवाल, आरपी सिंह जादौन, मुनेंद्र जादौन, मनू ठाकुर, सौरभ प्रताप सिंह, नीलेश बघेल, उमेश शर्मा, सनी, धीरज पचौरी आदि मौजूद रहे।