आगरा। कमलानगर थाने में एक विदेशी तोते को लेकर शनिवार को कई घंटे तक ड्रामा चला। ड्रामा चलने तक तोता थाने में पुलिसकर्मियों की कस्टडी में रहा। अंत में फैसला किया गया कि तोता जिस पक्ष के साथ रहना चाहता है उनके ही सुपुर्द किया जाएगा। जिस पक्ष ने तोता दिया था उस पक्ष को तोते ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। वहीं दूसरे पक्ष के व्यक्ति को तोते ने पापा और महिला को मम्मी कहा। इन्हीं लोगों ने उसे पाला है। तोते का लगाव इस पक्ष की ओर देखकर उसे उनके हवाले कर दिया गया।
बता दें कि बल्केश्वर में एक परिवार रहता है। एक व्यक्ति ने उन्हें तीन साल पहले तोता दिया था। यह विदेशी तोता है। देने वाले से किसी ने कहा कि अगर तुम मुझे तोता दे दो तो मैं तुम्हें 60 हजार रुपये दे दूंगा। बेचने वाले के मन में लालच आ गया। वह तीन साल बाद व्यक्ति से तोता वापस मांगने पहुंच गया। तोता पालने वाले व्यक्ति ने मना कर दिया कि वह तोता नहीं देगा। तुम तीन साल बाद तोते को लेने आए हो। अभी तक हमने इसे पाला है। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस दोनों पक्षों के साथ तोते को थाने ले आई। थाने में घंटों पंचायत हुई कि तोता किसे दिया जाए। तोते का मामला पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच गया। अपर पुलिस उप आयुक्त शिवराम यादव ने फोन कर पुलिस से कहा कि तोते का लगाव देखो। इसके बाद तोते के सामने दोनों पक्ष खड़े किए गए। जिन लोगों ने तोते को पाला है तोता बार-बार उन्हें मम्मी, पापा कहकर पुकार रहा था। इसके बाद थानाध्यक्ष विपिन गौतम ने तोते को उन्हीं के हवाले कर दिया।
कैलाश मन्दिर में हो रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
आगरा। जिलाधिकारी के द्वारा शुक्रवार को यमुना नदी के किनारे स्थित प्राचीनतम शिवालय कैलाश मन्दिर में पर्यटन विभाग द्वारा कराये...