आगरा। पेंशन कार्यालय में तैनात लेखाकार के द्वारा ग्रेच्युटी देने के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। पीड़ित के द्वारा एंटी करप्शन में शिकायत की गई। गुरुवार को पीड़ित कंपाउंड में लेखाकार को 20 हजार रिश्वत देने के लिए पहुंचा। जैसे ही लेखाकार ने अपने हाथ में पैसे लिए, एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया।
डीएम कंपाउंड में अपर निदेशक पेंशन का ऑफिस है। यहां पर लेखाकार के रूप में उमेश चंद तैनात हैं। बताया जा रहा है कि हाथरस के रहने वाले मोहम्मद सईद के पिता नईम इगलास में सहायक अध्यापक थे, उनका निधन होने के बाद मोहम्मद सईद ने ग्रेच्युटी निकालने के लिए आवेदन किया था। लेखा अधिकारी उमेश चंद द्वारा बार-बार आपत्ति लगाई जा रही थी, उन्होंने ग्रेच्युटी देने के नाम पर 20 हजार रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद मोहम्मद सईद ने एंटी करप्शन में शिकायत कर दी। गुरुवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लेखाधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि लेखाकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।