गुवाहाटी। अगर आप वेतनभोगी वर्ग से हैं, तो आपके लिए होली से पहले बुरी खबर है। सरकार ने केंद्रीय भविष्य निधि पर ब्याज दर घटा दी है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पीएफ पर ब्याज 8.5 से घटाकर 8.1 प्रतिशत करने की सिफ़ारिश की गई है। इस तरह से पिछले 40 सालों की पीएफ पर यह सबसे कम ब्याज दर है। इससे पहले 1977 में पीएफ पर ब्याज दर 8 प्रतिशत हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि के बोर्ड की गुवाहाटी में हुई बैठक में ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले चार दशकों में ये सबसे कम ब्याज दर है। इससे पहले 1977-78 में ईपीएफओ ने 8.0 फीसदी की ब्याज दर रखी थी। हालांकि इस पर अभी आखिरी मुहर नहीं लगी हैं। इस पर आखिरी फैसला वित्त मंत्रालय को लेना है।
वहीं, यह भी माना जा रहा है कि वित्त मंत्रालय के कहने पर पीएफ बोर्ड ने इंट्रेस्ट रेट में कटौती का फैसला लिया है। बोर्ड की बैठक में इंट्रेस्ट रेट में कटौती का जो फैसला लिया गया है, उसे अब मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। पिछले दो साल में पीएफ के इंट्रेस्ट रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में इंट्रेस्ट रेट घटाकर 8.5 फीसदी किया गया था।