आगरा। वर्ष 2017 से पहले आगरा गन्दे शहरों में था। पांच वर्षों में तस्वीर बदली है। मेट्रो का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। यहां म्यूजियम के नाम पर तमाशा बनाया जा रहा था। मुगल म्यूजियम बनाया जा रहा था। हमने छत्रपति शिवाजी के नाम पर बनवाया। आगरा में आईटी उद्योग लगेंगे। हजारों को रोजगार मिलेगा। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को तार घर मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में कहीं।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैनपुरी में रैली को संबोधित करने के बाद में आगरा के तार घर मैदान में आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा को 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने सोमवार को तारघर मैदान में 88 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार न केवल विकास के लिए बल्कि आमजन की सुविधा के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। पहले कभी कोई सोचता था कि गरीब को विद्युत कनेक्शन मिलेंगे। निशुल्क सिलिंडर मिलेंगे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, योगेंद्र उपाध्याय, विधायक डॉ. जी एस धर्मेश, भगवान सिंह कुशवाहा, डॉ. धर्मपाल सिंह, छोटे लाल वर्मा, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, रानी पक्षालिका सिंह, मेयर नवीन जैन, जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, शहर अध्यक्ष भानु महाजन जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया, एमएलसी विजय शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
इन प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास
– 9.93 करोड़ रुपये से कमला नगर मुख्य बाजार का सुंदरीकरण
– 6.34 करोड़ रुपये से इरादतनगर-छत्तापुरा वाया रहलई पुसैता रोड का निर्माण
– 4.49 करोड़ रुपये से फतेहाबाद में बरीपुरा सिकरारा रोड का निर्माण
7.67 करोड़ रुपये से बिसरना मिलिक होते हुए बिल्हनी तक रोड का निर्माण
– 11.37 करोड़ रुपये से बसैया से मिढ़ाकुर तक रोड का निर्माण
– 9.75 करोड़ रुपये धमोटा रोड का निर्माण।
– 9 करोड़ रुपये से डौकी मंडी से कोलारा खुर्द तक रोड का निर्माण