आगरा। आगरा एसटीएफ यूनिट के हाथ बड़ी सफलता लगी है। भिंड में बन रहीं देसी पिस्टल 20 से 30 हजार रुपए में आगरा में बिक रहीं थीं। एसटीएफ ने इसका भंडाफोड़ कर दिया है।
शुक्रवार रात हरीपर्वत क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ ने एक सप्लायर को चार पिस्टल सहित धर दबोचा है। एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भिंड निवासी बाबूलाल कुशवाहा पिस्टल सप्लाई करने के लिए शहर पहुंचा है। नगर निगम कूड़ा घर के पास खड़ा है। एसटीएफ और थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया। छोटेलाल ने पूछताछ में बताया कि वह भिंड का रहने वाला है। माली का काम करता है। उसकी मुलाकात भिंड के पप्पू से हुई। पप्पू मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में अवैध पिस्तौल बनाने का काम करता है। वह 12-12 हजार रुपए की पिस्टल खरीद कर लाता था। पिछले 8 महीने से पिस्टल सप्लाई करने का काम कर रहा है। पुलिस ने छोटे लाल के पास से चार अवैध पिस्तौल और मैगजीन बरामद की हैं।