आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का नाम इस कदर बढ़ाया जाए कि यहां पर विदेशी छात्र भी प्रवेश लें। विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ भी एमओयू साइन किए जाएं। यह कहना था मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार (उच्च शिक्षा) प्रोफेसर डीपी सिंह का।
प्रोफेसर डीपी सिंह गुरुवार को आगरा में कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। वहां से वह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में पहुंचे। यहां उन्होंने नेक संबंधी तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको अच्छा ग्रेड मिलेगा तो ग्रांट भी अच्छा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि यहां विदेशी छात्र भी पढ़ने आ रहे हैं या नहीं? इस पर एक प्रोफेसर ने उनसे कहा कि यहां तो डिग्री और मार्कशीट ही नहीं दी जाती हैं। साल भर छात्र इसी के लिए चक्कर काटते रहते हैं। इसलिए विदेशी छात्र कैसे यहां प्रवेश लेने आ जाएंगे। इस पर कुलपति ने प्रोफेसर से कहा कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है। इस पर प्रोफेसर ने कहा कि इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार हैं। विशेष सलाहकार प्रोफेसर सिंह ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे दी जाए। इस बात पर पर अच्छे तरीके से प्रकाश डाला। बैठक में कुलसचिव विनोद कुमार सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा, डीन एकेडमिक प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर भूपेंद्र शर्मा, प्रोफेसर बीड़ी शुक्ला, प्रोफेसर विनीता सिंह आदि शामिल रहे।