कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा कराये दलित सम्मेलन में उमड़ी भीड़
आगरा। आगरा ग्रामीण विधानसभा की विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा रविवार को धनौली के इन्फेंट्री स्कूल में अनुसूचित जाति महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दलित वर्ग से महिलाओं की खासी भागीदारी रही। डबल इंजन सरकार में मिल रहा मुफ्त राशन, आवास, शौचालय, स्वयं सहायता समूहों को मिल रहे रोजगार का असर महासम्मेलन में साफ दिखाई दे रहा था। लाभार्थियों ने खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प जताया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दलितों को उनका हक और उचित सम्मान सिर्फ भाजपा सरकार ने दिया है। बाबा साहेब से जुड़े पंचतीर्थों का विकास हो या योजनाओं में भागीदारी, प्रशासनिक सेवाओं में मुकाम दिलाना हो या राजनैतिक हिस्सेदारी, आज समस्त मोर्चों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत दलित समाज अग्रणी भूमिका में खड़ा है। देश को विकास की बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना बेहद जरूरी है।