एटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा का कार्यक्रम अब बदल गया है। पटियाली में उनके आने का कार्यक्रम पहले 10 फरवरी को था, लेकिन इसी दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के चलते उनका कार्यक्रम 11 को है।
मोदी के आने को लेकर कल एटा और कासगंज के डीएम पटियाली आए थे, उनके साथ मोदी के सुरक्षा सलाहकारों ने एसबीआर कॉलेज के चुनाव मैदान को बदलकर अब नगला हीरा पर स्थित फायर ब्रिगेड के निकट नई मैदान का चयन किया है। ताकि इस मैदान में एक लाख की भीड़ समा सके। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह मैदान कॉलेज वाले मैदान से बेहतर बताया जा रहा है। यह मैदान पटियाली दरियावगंज रोड पर है।
ओवैसी 14 फरवरी को गंज में
एटा प्यार के पर्व वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को एआईआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 14 फरवरी को मुस्लिम बाहुल्य गंजडुंडवारा में सियासत का रिश्ता जोड़ने आएंगे।
32 साल पहले उमा भारती इसी मैदान में जनसभा करने आई थी और तब दंगा हो गया था, उसके बाद उमा भारती दोबारा नहीं आईं। ओवैसी की सभा को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है।
पटियाली में अखिलेश 18 को
एटा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी नाहिदा के समर्थन में चुनावी सभा करने 18 फरवरी को पटियाली आ रहे हैं, उनकी जनसभा एसबीआर कॉलेज पटियाली में आयोजित होगी यह जानकारी सूत्रों ने दी है।