आगरा। एसीपी लोहामंडी ने शाहगंज थाना क्षेत्र में लाउड स्पीकर से अवैध कारोबार करने वालों को चेतावनी दी। कहा कि अगर कोई भी जुआ, सट्टा करते हुए मिल गया तो उसकी संपत्ति सील की जाएगी।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी सर्किल के फोर्स के साथ शाहगंज में पहुंचे। एसीपी ने सटोरिया के घरों पर लाउडस्पीकर से अवैध कारोबार बंद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जुआ, सट्टा करने वाले और अवैध कार्य करने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने दो कैफे पर भी छापा मारा, जहां हुक्का पिलाया जा रहा था। दोनों जगह कार्रवाई की गई है। शराब और बीयर की दुकान के बाहर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।