आगरा। थाना सिकंदरा पुलिस ने गैंगस्टर के मुकदमों में वांछित चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो शक्तिवर्धक दवाओं के नाम पर गुमराह कर धोखाधड़ी करने का गैंग चलाते थे। बाकी अन्य बंद मकानों से चोरी करने का गैंग चलाते थे। सभी को जेल भेज दिया गया है।
शुभम वर्मा, वीकेश यादव, राजू व धर्मेंद्र की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। शुभम वर्मा व वीकेश यादव शक्तिवर्धक दवाओं के नाम पर नकली दवा बेचकर लोगों को गुमराह करने के लिए एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे, जिस पर करीब 1 साल पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। बाकी दो अभियुक्त बंद घरों में चोरी करने का गैंग चलाते थे। पुलिस काफी समय से उन्हें पकड़ने के लिए जुटी हुई थी। देर रात चारों पुलिस के हाथ लग गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सिकंदरा विनोद कुमार, एसआई राजीव कुमार, एसआई निशामक त्यागी, बृजेश यादव शामिल रहे।