आगरा। एत्मादपुर पुलिस ने लूट में वांछित चल रहे 15 हजार के इनामी लुटेरे को पकड़ा है। इसके पास से लूट की कुछ रकम भी बरामद की गई है।
26 मार्च को आईडेंटिफाई डिलीवरी प्लस प्राइवेट लिमिटेड में बदमाशों ने पहुंचकर कर्मचारियों को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर लूट की थी। एसओजी और खंदौली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों को पकड़ा था। कुछ फरार हो गए थे। पुलिस ने मंगलवार को जितेंद्र त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जितेंद्र के पास से करीब 60 हजार रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी दीपक कुमार आदि शामिल थे।