आगरा। न्यू आगरा थाना पुलिस द्वारा दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट की कुछ रकम, लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है।
नौ अप्रैल को एक महिला नगला पदी में खरीदारी करने के लिए आई थी। दो लुटेरे उनका पर्स लूट कर ले गए थे। पर्स में आठ हजार रुपये और एक मोबाइल था। पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर बदमाशों का सुराग लगाने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। मुखबिर के द्वारा इंस्पेक्टर न्यू आगरा सर्वेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि लूट करने वाले दोनों बदमाश पुरुषोत्तम बाग के पास मैदान में खड़े हुए हैं। वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया। दोनों के नाम देवांश पचौरी और भोलू निवासी कमला नगर हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से 6 हजार रुपये और मोबाइल बरामद कर लिया है डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बदमाशों को पकड़ने पर पुलिस की पीठ थपथपाई है।