आगरा। थाना हरीपर्वत पुलिस ने 250 कार चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा है। गिरोह के सदस्यों के पास जिले से चोरी की गईं तीन कारें भी बरामद की गईं। तीनों ही बेहद शातिर हैं। वह कई राज्यों में कार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार चेकिंग पर थे। मुखबिर से उन्हें सूचना मिली की आगरा में कार चोरी करने वाला गिरोह आया हुआ है। वह इस समय क्षेत्र में हैं। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर तीन लोगों को पकड़ लिया। इनके नाम कपिल, रिंकू और बॉबी हैं। तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले निकले। इनकी निशानादेही पर पुलिस ने चोरी की तीन कारें बरामद कीं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में चोरी में उपयोग किया जाने वाला सामान भी बरामद किया।
पुलिस उप आयुक्त नगर विकास कुमार ने बताया कि कपिल और रिंकू के ऊपर तीन-तीन और बॉबी के ऊपर नौ मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली सहित कई प्रदेशों में कारें चोरी कर चुके हैं। चोरों को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, सर्विलांस प्रभारी सचिन धामा, राजकुमार बालियान, मोहित कुमार, निशामक त्यागी आदि शामिल रहे।
फाउंड्री नगर में यमुना किनारे सजी थी जुआरियों की महफिल, 25 दबोचे
आगरा। एत्माउद्दौला थाने की फाउंड्री नगर चौकी क्षेत्र में यमुना किनारे जुआरियों की महफिल सजी हुई थी।हरीपर्वत सर्किल के एएसपी...