सादाबाद/हाथरस। सादाबाद पुलिस व आबकारी टीम ने चेकिंग के दौरान शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 क्वार्टर नकली शराब (8पीएम टेट्रापैक व नगीना ब्रान्ड) व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर की निशानदेही पर मथुरा के कोतवाली क्षेत्र में संचालित अवैध नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भण्ड़ाफोड़ भी किया है। इनके कब्जे से 690 लीटर नकली देशी व अंग्रेजी शराब, 10 किग्रा यूरिया, छोटी-बडी पैकिंग मशीन आटोमेटिक सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। एसएचओ शिव कुमार शर्मा ने बताया कि 29 जनवरी को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार के तहत मथुरा बार्डर पर बने बूथ के पास चेकिंग के दौरान सादाबाद प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा, मथुरा प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह, निरीक्षक ऋषिपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी, आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार ने मय पुलिस बल के भूरा उर्फ सौरव पुत्र गोवर्धनदास निवासी जटोई, गोवर्धनदास उर्फ गुड्डू पुत्र गिर्राज किशोर निवासी नीरज राणा का मकान विकास नगर गोविन्द नगर मथुरा, विक्रम यादव पुत्र बाबू सिंह निवासी थरौरा थाना सहपऊ व उमाशंकर पुत्र महावीर प्रसाद निवासी तारानगर थाना तारानगर जिला चुरु राजस्थान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे व निशानदेही पर 215 क्वार्टर अंग्रेजी शराब 8 पीएम मार्का टेट्रापैक, 100 क्वार्टर देशी शराब नगीना, मार्का (कुल 315 क्वार्टर) व तस्करी में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी संख्या यूपी 85 बीयू 6158 के अलावा इनकी निशानदेही से 315 क्वार्टर नकली शराब (8पीएम ब्रान्ड टेट्रापैक व नगीना देशी शराब), तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी, 4 ड्रम छोटे/बड़े व जार में कुल 690 लीटर नकली देशी व अंग्रेजी शराब, 10 किलो ग्राम यूरिया, 77 क्वार्टर नकली अंग्रेजी शराब, 2 हाफ नकली अंग्रेजी शराब, 1963 खाली टैट्रा पैक 8पीएम, 2091 ढक्कन (वैव देशी शराब,मैक डबल नं.1, ऱॉयल स्टेग, इम्पीरियल ब्लू, नगीना आदि ब्रान्ड), 965 रैफर गुडईवनिंग देशी शराब, 299 कैप (मैक डबल नं0 1, रॉयल स्टेग बोतल, इम्पीरियल ब्लू बोतल आदि ब्रान्ड), 2 छोटी-बडी पैकिंग मशीन आटोमेटिक, 299 कैप, 154 खाली क्वार्टर (नगीना, मैक डबल्स, रॉयल स्टेग, इम्पीरियल ब्लू आदि ब्रान्ड), 90 खाली हाफ (इम्पीरियल ब्लू, हाफ रायल स्टेग), एक रोल क्यू आर कोड, 1 एल्कोहल बीकर, 1 गैस सिलेन्डर, एक प्लास्टिक टक, 25 पानी की पैकेट 200 एमएल व अन्य शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
आगरा कमिश्नरेट में इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी के फोन नहीं उठाने, पीड़ितों से अभद्रता करने पर नाराज हुए पुलिस कमिश्नर
आगरा। आगरा कमिश्नरेट में बेहतर पुलिसिंग कायम करने के लिए जहां पुलिस कमिश्नर जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं वहीं...