आगरा। थाना सिकंदरा और एसओजी टीम ने शराब का कैंटर पकड़ा है। इसमें कई पेटी शराब निकली है। यह शराब होली पर खपाने के लिए लाई गई थी।
थाना सिकंदरा पुलिस एवं एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि सिकंदरा चौराहे की तरफ एक कैंटर आने वाला है, जिसमें भारी मात्रा में शराब की पेटियां रखी हुई हैं। पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। कैंटर के आते ही पुलिस ने उसे रोक लिया। कैंटर की तलाशी ली तो उसमें से 170 पेटी शराब की बरामद हुई। पकड़े गए अंकित ने बताया कि मेरे साथी जगदीश और अमित मिलकर अवैध शराब को खरीदने और बेचने का कार्य करते हैं। यह शराब में अपने साथियों के सहयोग से चंडीगढ़ से लेकर आता हूं और बिहार में जा कर बेचता हूं। पुलिस से बचने के लिए मैंने विहार नंबर की दो फर्जी नंबर प्लेट भी बनवा रखी हैं। बिहार में नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर गाड़ी खड़ी कर देता हूं और बिहार बॉर्डर में घुसने से पहले नंबर प्लेट लगा लेता हूं। कैंटर पकड़ने वालों में इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिंह, एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई निशामक त्यागी, सत्येंद्र सिंह, देव व्रत पांडे, हेड कांस्टेबल, बृजेश कुमार आदि शामिल रहे।