आगरा। G-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के आगरा आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर ने एटीएस कमांडो के साथ पैदल मार्च किया। होटल ताज कन्वेशन से लेकर पूर्वी गेट, आगरा किला और खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रूट की सुरक्षा परखी। इस दौरान उनके साथ सभी पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा में एटीएस कमांडो, पुलिस के साथ पीएसी लगाई गई है। एंटी माइंस, एंटी ड्रोन सिस्टम, बीडीएस की टीम अलग से लगाई गई हैं। बाहर से जो अधिकारी आए हैं पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को उन्हें बताया गया कि किसको कहां पर ड्यूटी करनी है।
35 से अधिक एटीएस के कमांडो, एंटी ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर्स, बीडीएस की टीम, एंटी माइंस, 1500 से अधिक पुलिसकर्मी, दो कंपनी पीएसी, 500 से अधिक यातायात पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी।