आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में दो बहनें अपनी मां के साथ बाजार घूमने के लिए गई थीं। अचानक दोनों ही गुम हो गई। इसके बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने दोनों को खोजने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस ने 4 घंटे में ही दोनों को खोज निकाला।
बता दें कि एक मां अपनी 7 वर्ष और 4 वर्ष की बेटी को लेकर बाजार घूमने के लिए गई थी। अचानक दोनों गायब हो गई। बच्चियों के फूफा व अन्य परिवारी जन दौड़ते हुए थाने पहुंचे और उनके गायब होने की सूचना दी। इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने सीसीटीवी के माध्यम से बच्चियों को खोजना शुरू किया। दोनों बच्चियां पालीवाल पार्क के पास बरामद हो गई। पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।