आगरा। बृज विहार पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े खनन हो रहा था। खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक तेजी से ट्रैक्टर को लेकर भाग गया। खनन अधिकारी के द्वारा न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
खनन अधिकारी को सूचना मिल रही थी कि बृज विहार पुलिस चौकी के पास से रोजाना खनन के ट्रैक्टर निकलते हैं। माफिया यमुना में से बालू लेकर आते हैं, उन्होंने पुलिस को सूचना इसलिए नहीं दी क्योंकि उन्हें पुलिस के मिले होने का शक था। वह अपनी सरकारी गाड़ी से चेकिंग करने के लिए पहुंच गए। चौकी से 500 मीटर की दूरी पर एक खनन का ट्रैक्टर जा रहा था। ट्रॉली में खनन की बालू भरी हुई थी। खनन अधिकारी को देखकर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर तेजी से दौड़ा दिया। बृज विहार चौकी कमला नगर थाने में आती है, लेकिन उसका बॉर्डर न्यू आगरा थाने में आता है। इसके बाद खनन अधिकारी न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए पहुंचे।