आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनामी पकड़ा है। वह लंबे समय से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था। इसके दो अन्य साथी भी पुलिस के हाथ लगे हैं। तीन में से दो के ऊपर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर में वांछित चल रहा कपिल क्षेत्र में आया हुआ है। इंस्पेक्टर ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ में इसके दो साथी कलुआ और नसरुद्दीन भी पकड़े गए हैं। नसरुद्दीन के ऊपर 17 और कपिल के ऊपर पूर्व में नौ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। दूसरी ओर कमला नगर थाना पुलिस ने घर के अंदर से कार और गणेश जी की मूर्ति चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ा है। इनके नाम नवीन और रमन हैं। दोनों ने गणेश जी की मूर्ति के कई टुकड़े कर दिए थे। पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है।