आगरा। हरीपर्वत और कमला नगर थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरे पकड़े हैं। दोनों चैन स्नैचिंग, पर्स लूट और मोबाइल लूट को अंजाम देते थे। इनके पास से पुलिस ने 27 मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों को पकड़ने वाली टीम को डीसीपी सिटी ने 25 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय में सुरसदन चौराहा सेंट्रल बैंक रोड सेंट जॉन्स आदि के पास महिलाओं से पर्स लूटा गया था। इनमें उनके मोबाइल भी रखे हुए थे। पुलिस लुटेरों को पकड़ने में लगी हुई थी। हरी पर्वत थाना पुलिस और कमला नगर पुलिस ने दोनों लुटेरों को पकड़ लिया। इनके नाम आदित्य निवासी न्यू आगरा और जितेंद्र निवासी भरतपुर हैं। आदित्य एमसीए है। खर्चे ज्यादा होने पर उसने लूट करना शुरू कर दिया। आदित्य के ऊपर सात और जितेंद्र के ऊपर भी सात मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से 27 मोबाइल बरामद हुए हैं। दोनों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष कमला नगर विपिन गौतम, एसआई राजकुमार बालियान, मोहित सिंह, निशामक त्यागी, अंकुर मलिक, अंकित सिंह, सुमित नागर आदि शामिल रहे