आगरा। मंटोला थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से करीब डेढ़ कुंटल नशीला पदार्थ बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये है। भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद करने के बाद अधिकारियों के द्वारा मंटोला थाना पुलिस और स्वाट टीम की पीठ थपथपाई जा रही है।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार और इंस्पेक्टर मंटोला आलोक कुमार को सूचना मिली थी कि सुरेश निवासी राजस्थान हाथी घाट के पास से एक ट्रक में नशीला पदार्थ लेकर गुजरने वाला है। सूचना पर वह मौके पर पहुंच गए और ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक के अंदर से करीब एक कुंटल 54 किलो अवैध नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पूछताछ में सुरेश ने बताया कि अपने दोस्त कालू के साथ मिलकर वैसे हरियाणा से लेकर आया है। वह सइसे उड़ीसा लेकर जा रहा था। डीसीपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने नशीले पदार्थ ट्रक में केबिन में छिपा कर रखा था, उन्होंने बताया कि पुष्पा फिल्म को देखकर हमें यह आइडिया आया था।