आगरा। जगनेर में एक व्यक्ति को उठाकर पुलिस ने उसे थर्ड डिग्री दी। पीड़ित की पत्नी ने आहत होकर आत्महत्या कर ली है। पीड़ित ने बताया है कि पुलिस ने उसे अवैध हिरासत में रखा था। पुलिसकर्मियों ने कहा था कि दो लाख रुपये दे दे नहीं तो तीन साल के लिए जेल भेज देंगे। पैसे नहीं देने पर वह उसे थर्ड डिग्री देते रहे। इधर पुलिस कमिश्नर के द्वारा तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया है।
नौनी निवासी मनोज को सोमवार रात को जगनेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिसकर्मियों ने उसे अवैध हिरासत में रखकर उसे थर्ड डिग्री भी दी। आहत होकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की बात सुनकर पुलिसकर्मियों ने मनोज को छोड़ दिया। पत्नी की मौत के बाद मनोज का रो रो कर बुरा हाल है। मनोज का कहना है कि उसकी पत्नी की मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मी हैं। मनोज ने बताया कि सोमवार रात उसके पास गांव के ही रवि पचौरी का फोन आया था, उसने उससे कहा था कि अपने पैसे मंदिर पर आकर ले लो। मैं खड़ा हुआ हूं। मनोज जब यहां पर पहुंचे तो चार पुलिसकर्मियों, जिनमें तीन वर्दी और एक सिविल ड्रेस में था, ने उसे गाड़ी में डाल लिया। चौकी पर लेगए। यहां उसे थर्ड डिग्री दी गई। कहा गया कि दो लाख रुपये दे दे नहीं तो तीन साल के लिए जेल भेज देंगे। पैसे नहीं देने पर वह उसे डेढ़ घंटे तक लगातार थर्ड डिग्री देते रहे। इधर रात को 2:00 बजे जब पुलिसकर्मियों के पास फोन आया कि उसकी पत्नी ने पुलिस की वजह से आत्महत्या कर ली है तो पुलिसकर्मियों ने उसे डरा धमका कर उसका वीडियो बनाया और उसमें कहलवाया- मैं जुआ सट्टा खेलता हूं। मनोज की पत्नी की मौत के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि एक दरोगा और तीन कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मनोज कुमार की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है।
अवनीत मान जगनेर और ईश्वर तोमर जैतपुर गए
आगरा। पुलिस कमिश्नर के द्वारा एक अप्रैल को दो तबादले और किए हैं। जैतपुर थाने के थानाध्यक्ष अवनीत मान का मीडिया सेल में किया गया ट्रांसफर निरस्त करते हुए उन्हें जगनेर थाने का थानाध्यक्ष बनाया है। वही जगनेर थाने में तैनात ईश्वर तोमर को जैतपुर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जैतपुर थाने में पूर्व में किया गया ओमपाल सिंह का तबादला निरस्त कर दिया गया है। सोमवार रात को ईश्वर तोमर और अवनीत मान दोनों ने अपने अपने थानों में चार्ज ले लिया था।