आगरा। बासोनी में चाऊमीन और अंडे की ठेल पर पुलिस वालों ने पहले अंडे खाए। जब उन्होंने प्याज मांगी और दुकानदार ने जवाब दिया कि प्याज खत्म हो गई है तो उन्होंने दुकानदार पर जमकर डंडे बरसाए।
थाना क्षेत्र में रहने वाला राघवेंद्र चौराहे पर चाऊमीन की ठेल लगाता है। राघवेंद्र का कहना है कि थाने का एक पुलिसकर्मी चाऊमीन और अंडे लेने के लिए ठेल पर आया था। जब उसने प्याज मांगी तो उसने कहा कि प्याज खत्म हो गई है। यह सुनकर वह नाराज हो गया और उसकी पिटाई कर दी। इधर मामला बढ़ने पर कई थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों को किसी तरीके से शांत कराया। इधर पुलिस ने राघवेंद्र को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई तो वह कटीले तारों में उलझ गया और घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि उससे एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा उसे फंसाया जा रहा है। मामले में विधायक पक्षालिका सिंह ने भी एसएसपी से दोषी पुलिसकर्मियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।