आगरा। शनिवार को ताजमहल में एक विदेशी पर्यटक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर गिरने से उसे चोट भी आई है। सीआईएसएफ जवानों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
ताजमहल पर शाहजहां का उर्स मनाया जा रहा है। दोपहर बाद एंट्री फ्री होने पर यहां सैलानियों की भीड़ टूट पड़ी। इसी बीच पोलैंड से आए विदेशी पर्यटकों का दल भी यहां पहुंचा था। दल में शामिल एक पर्यटक चलते-चलते अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान उसके सिर में काफी चोट आई है। सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।