आगरा। शाम 6:00 बजे तक आगरा में 60. 65% मतदान हो गया है। सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। 10 मार्च को होने वाली मतगणना में पता चलेगा किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा। आगरा में सबसे ज्यादा मतदान एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में 68% हुआ है। जनपद में मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। मतदान प्राय: शांतिपूर्ण रहा।
आगरा में नौ विधानसभा क्षेत्रों में 107 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान को शांति तरीके से संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फ़ोर्स लगाया गया है। सुबह से जिलाधिकारी और एसएसपी भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पर निकले हुए थे। आईजी रेंज नचिकेता झा ने भी मतदान पर पूरी नजर रखी। आगरा में किसी भी विधानसभा क्षेत्र में शाम तक कोई बड़ा हंगामा नहीं हुआ। शाम 6:00 बजे तक एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में 68%, आगरा कैंटोनमेंट पर 56%, आगरा दक्षिण पर 57.50%, उत्तर पर 56.40%, ग्रामीण पर 62% फतेहपुर सीकरी पर 64%, खेरागढ़ पर 64.73%, फतेहाबाद पर 59.2% बाह में 58.01% मतदान हुआ है। मतदान खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन मंडी समिति के लिए निकलना शुरू हो गई हैं। पिनाहट और शमशाबाद में दो बूथों पर मतदान धीमी गति से होने को लेकर लंबी लाइन लग गई, जो मतदाता 6:00 बजे तक आ गए थे उनका मतदान कराया गया। दूसरी ओर आगरा दक्षिण बीएसपी प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने राजनगर मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात महिला पर फर्जी बोटिंग का आरोप लगाया। बीएसपी प्रत्याशी का कहना महिला ने अपने पति को बूथ पर बुलाया और बीजेपी नेता के साथ मिलकर फर्जी बोटिंग की। महिला एजेंट और उसके पति का सरकारी कागजो के साथ बूथ के अंदर का वीडियो भी वायरल हुआ है।