ऋषि चौहान
एटा। घड़ी की सुईओ ने जैसे ही 5:00 बजने का ऐलान किया नियमानुसार नामांकन से पहले चल रहा मैराथन चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव प्रचार थमने के साथ ही 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए भी उल्टी गिनती शुरू हो गई।
एटा और कासगंज की 7 सीटों के लिए 20 फरवरी को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। एटा के 1643 मतदान केंद्रों पर 4 विधानसभा क्षेत्रों के 1282626 मतदाता मतदान करेंगे। कासगंज की 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1236 मत देय स्थलों पर 1032979 मतदाता कासगंज, अमापुर और पटियाली के विधायक का चुनाव करेंगे।
एटा में अलीगंज एटा मारहरा और जलेसर सुरक्षित सीटें हैं। इनके लिए कुल 54 प्रत्याशी मैदान में हैं। कासगंज की 3 विधानसभा सीटों के लिए 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एटा और कासगंज की 7 सीटों के लिए 2315675 मतदाता 2889 मत देय स्थलों पर वोट डाल सकेंगे। इन मतदेय स्थलों के लिए कल 19 फरवरी को पोलिंग पार्टियां एटा और कासगंज से रवाना होंगी। जिले में अर्धसैनिक बलों की पर्याप्त टुकड़िया अलीगंज एटा और पटियाली क्षेत्रों में चुनाव कराने के लिए एटा आ गई है सभी विधानसभा क्षेत्रों में अर्ध सैनिक बल फ्लैग मार्च करके मतदाताओं में बाहुबलियों का खौफ खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
आज चुनाव प्रचार की समाप्ति तक सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में त्रिकोणीय मुकाबले के हालात हैं। आज प्रचार के अंतिम दिन सभी कस्बाई और शहरी क्षेत्रों में जुलूस और शक्ति प्रदर्शन कर प्रत्याशियों ने अपना-अपना टैंपो हाई किया एटा शहर, अलीगंज, डुमरी, पटियाली, कासगंज गंजडुंडवारा, मिरहची, अमापुर जलेसर इत्यादि में सभी प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखा कर टेंपो हाई करने की कोशिश की ताकि चुनावी हवा को अपनी तरफ मोड़ा जा सके। बड़े अजीब हालात है प्रत्याशी सक्रिय है तो मतदाता खामोश। इन खामोश मतदाताओं की चुप्पी मतदान के दिन 20 फरवरी को टूटेगी और ईवीएम में बंद हो जाएगी। 10 मार्च को मतगणना में ही पता चलेगा कि खामोश मतदाताओं ने किस-किस के पक्ष में अपने मताधिकार का उपयोग किया।