आगरा। कल होने वाले मतदान के लिए आज सुबह से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहीं हैं। मतदान कर्मी अपने साथ ईवीएम, बीबीपेट व अन्य निर्वाचन सामग्री लेकर रवाना हो रहे हैं। सुबह बारिश ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया।
कल आगरा में सुबह 7:00 से शाम के 6:00 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए जिले में 3911 बूथ बनाए गए हैं। करीब 25000 कार्मिक इन पर मतदान कराएंगे। आज सुबह 9:00 बजे से पोलिंग पार्टी रवाना होनी थी। बारिश पड़ने की वजह से मतदान कार्मिक भीगते हुए पहुंचे। आगरा में 5 क्षेत्रों से पोलिंग पार्टी रवाना हो रही हैं। फिरोजाबाद रोड स्थित गल्ला मंडी से उत्तर, दक्षिण, छावनी, ग्रामीण और एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्मिक रवाना हो रहे हैं। फतेहाबाद मंडी से फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए, फतेहपुर सीकरी मंडी समिति से फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के बूथों के लिए, खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथों के लिए खेरागढ़ मंडी समिति से, एमआर पी जी कॉलेज से बाह विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कार्मिक रवाना हो रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीएसएफ की 15 कंपनी, सीआईएसएफ की 13 कंपनी और दो प्लाटून, सीआरपीएफ की 20 कंपनी, आइटीबीपी की 12 कंपनी, आरपीएफ की 12 कंपनी, एसएसबी की 20 कंपनी, उड़ीसा सशस्त्र पुलिस की 7 कंपनी, कर्नाटक सशस्त्र पुलिस की 10 कंपनी, गुजरात सशस्त्र पुलिस की 10 कंपनी, एमपी पुलिस की 5 कंपनी, पीएसी की छह कंपनी, 129 पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा भारी संख्या में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।