आगरा। पुलिस लाइन रोड स्थित ओम शांति साईं धाम व शनि देव मंदिर में गुरुवार को खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूजा-अर्चना के साथ खाटू श्याम का फूलों से श्रृंगार किया गया। अब यहां भी भक्त खाटू श्याम के दर्शन कर सकेंगे।
संस्थापक डॉ. आनंद टाइटलर ने बताया मंदिर में शनि देव महाराज, बजरंगबली, काली मैया, बिहारी जी, साईं बाबा, भगवान राम पहले से विराजमान हैं। अब खाटू श्याम जी की भी प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस मंदिर में सभी देवी देवता विराजमान हैं। यह बहुत ही खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि वह इस मंदिर में काफी लंबे समय से आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा में अरविंद टाइटलर, डीजीसी अशोक चौबे, पार्षद हर्षित शर्मा, सुधीर चौबे, संजीव चौबे, राजेश गोयल, राजीव कुमार, आरके सिंह, भजन गायकर प्रमोद बंसल, अनुज शिवहरे, विष्णु, अनिल कुमार, मास्टर विशाल, मुबीन आदि उपस्थित रहे।
