आगरा। आगरा के पहले पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह होंगे। देर रात शासन ने उनकी पोस्टिंग कर दी है। वे आजकल में चार्ज लेने के लिए आ सकते हैं। आगरा उनके लिए नया नहीं है। वह पूर्व में यहां एएसपी और एसएसपी रह चुके हैं। वह यहां की गली गली से वाकिफ हैं। दूसरी ओर यहां तैनात एसएसपी प्रभाकर चौधरी लंबे समय से पीएसी में कमांडेंट पद पर जाने के लिए प्रयासरत थे। एसएसपी के अनुरोध को मानते हुए उन्हें पीएसी में भेजा गया है। दो-तीन महीने में वह डीआईजी भी होने वाले हैं।
डॉ. प्रीतिंदर सिंह 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह पंजाब के रहने वाले हैं। पटियाला के गवर्नमेंट कॉलेज से उन्होंने एमबीबीएस किया है। ट्रेनिंग खत्म करने के बाद वह आगरा में एएसपी रहे थे। इसके बाद सोनभद्र, लखनऊ, बागपत, ललितपुर, सीतापुर, गौतमबुद्ध नगर सहित कई जिलों में एसपी और एसएसपी रहे। अलीगढ़ में वह डीआईजी रहे हैं। इसके बाद उन्हें कानपुर का डीआईजी/ एसएसपी बनाया गया था।
आगरा में वह 22 सितंबर 2015 को एसएसपी बनकर आए थे। यहां पर उन्होंने ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए काफी काम भी किया था। इसके साथ ही अपराधियों की भी कमर तोड़ दी थी। डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह की खास बात यह है कि वह पीड़ित के सामने ही थाना प्रभारियों से बात करते हैं। इस वजह से जनता भी उन्हें पसंद करती है।