आगरा। राधास्वामी सत्संग केंद्र हजूरी भवन के अधिष्ठाता दादाजी महाराज प्रो. अगम प्रसाद माथुर का बुधवार को निधन हो गया है। निधन की सूचना पर पीपल मंडी स्थित हजूरी भवन में अंतिम दर्शन के लिए हजूरी भवन में अनुयायियों का पहुंचना शुरू हो गया था। बताया जा रहा है कि अंतिम यात्रा 27 जनवरी को सुबह 10 बजे हजूरी भवन से ताजगंज के लिए प्रस्थान करेगी।
जानकारों ने बताया कि अगम प्रसाद माथुर का जन्म 27 जुलाई, 1939 को पीपल मंडी स्थित हजूरी भवन में हुआ था। सेंट जोंस कालेज से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की। वर्ष 1952 में उन्होंने आगरा कालेज में अध्यापन शुरू किया। वर्ष 1982 से 1985 तक और 1988 से 1991 तक डा. भीमराव आंबेडकर के दो बार कुलपति रहे। कुलपति रहने के दौरान उन्होंने कई लोगों को नियुक्ति देकर उन को रोजगार दिया था। राधास्वामी सत्संग केंद्र, हजूरी भवन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, दादाजी महाराज की अंतिम यात्रा शुक्रवार को पीपल मंडी से ताजगंज के लिए प्रस्थान करेगी। गुरुवार को अनुयायी उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। बुधवार को उनके निधन की सूचना पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उनके दर्शन के लिए पहुंच गए थे।